ज्वलंत मुद्दे

6/recent/ticker-posts

मध्य व उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम

मुज। गायघाट प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय जारंग डीह व उच्च माध्यमिक विद्यालय जारंग पूर्वी में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति गीत, भाव नृत्य, लघु नाटिका आदि रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति से अभिभावकों व अतिथियों का मन मोह लिया। मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती तारा कुमारी, वरीय बीआरपी विजय कुमार सिंह, बीपीएम सिद्धार्थ की गरिमामय उपस्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ।  

मध्य व उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम

सभा को संबोधित करते हुए बीईओ ने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं। एक सशक्त नागरिक बनाने के लिए बच्चों की स्कूल में नियमित उपस्थिति, गृहकार्य, मूल्यांकन परीक्षा में शामिल होना, विद्यालय में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना, स्वच्छता बनाए रखने का प्रयास करना आदि आवश्यक है।  प्रधानाध्यापक अमरनाथ सिंह ने स्वाधीनता के महत्व पर प्रकाश डाला। 

मध्य व उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम

इस अवसर पर राजेश रंजन, राहुल कुमार, केशव कुमार, प्रियंका कुमारी, आभा कुमारी, वसुंधरा कुमारी, सोनी, कल्पना, वीणा, रेणु, गायत्री, मनीषा,  कुमार, नम्रता सिन्हा,अर्णिमा सुरभि, शोभा कुमारी, डॉली कुमारी, किशन कुमार, भरतलला, पुरुषोत्तम रंजन, उपेन्द्र आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाया। मंच संचालन रवि पांडे, अमृतांज इंदीवर एवं प्रियंका कुमारी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन के बाद सभा की समाप्ति हुई। 

मध्य व उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ