Report
फूलदेव पटेल
मुजफ्फरपुर। कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) मुजफ्फरपुर की ओर से पारु प्रखण्ड अन्तर्गत चांदकेवारी पंचायत के रामलीलागाछी एवं धरफरी पंचायत के ग्रामीणों के बीच रबी चौपाल 2024 का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में तकनीकी प्रबंधन (आत्मा) विक्की कुमार ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार किसानों के लिए लाभकारी योजना चला रही है। जिसमें मृदा स्वास्थ्य कार्ड यानि खेतों की मिट्टी जांच चलाई जा रही है। किसानों को अनुदानित दर से गेंहू, मंसूर, सरसों, चना इत्यादि के बीज वितरण कराए रहे है।
फसल अवशेष को प्रबंधन कर खेतों को सुरक्षित रखने, अपने खेतों में फसल अवशेषों को कतई नहीं जलाएं, इससे प्रदूषण फैलता है । और इसका असर खेतों से लेकर मानव जीवन पर भी पड़ता है । अभी वर्तमान सरकार किसानों को अनुदानित दर से कृषि यंत्र दे रही हैं, बिहार सरकार ने कृषि ऐप बनाया है, जिससे यह पता चलता है कि कौन किसान अपने खेतों में पराली जलाया है। इससे किसानों को सरकारी अनुदान से वंचित किया जाएगा। सभी पशुपालकों को वर्मी कंपोस्ट यूनिट का निर्माण करवाना है।
इस कार्यक्रम में कृषि विभाग पारु से आदित्य रंजन कुमार ने किसानों को बीज अनुदान कैसे प्राप्त करे इसकी विशेष जानकारी दी। साथ ही उन्होंने किसानों को बताया कि अगर आप लोगो से बीज अनुदान के लिए आनलाईन नहीं हो रहा है, तो आप किसान रजिस्ट्रेशन एवं आधार कार्ड का नम्बर उपलब्ध कराने पर आनलाइन कर दिया जाएगा।
इस कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधि के रूप में मुखिया प्रतिनिधि सिपाही भगत, पंचायत समिति प्रतिनिधि राजेश राय, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सूर्यंदेव भगत, नसीम अंसारी किसान राकेश रंजन, सिकेश कुमार, महेश पटेल, द्वारिका राय, सुरेश गिरी, उमेश गिरी, मुकेश रजक, वाले श्वर रजक, रंजीत कुमार, सुरज बैठा, कौशल बैठा, दिनेश राय, द्वारीकन ठाकुर, लालबाबू राय, डॉ प्रमेश्वर भगत, हरेन्द्र भगत, रामजी बैठा, मोनू कुमार, सोनू कुमार, प्रभाष कुमार, शंभू भगत, अमृत राज, मनोहर पटेल, रणधीर कुमार सुबोध पटेल इत्यादि किसानों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ