ज्वलंत मुद्दे

6/recent/ticker-posts

मीना मंच ने मनाया 'दादा-दादी, नाना-नानी दिवस' समारोह

 मध्य विद्यालय पीरापुर व बुनियादी विद्यालय हत्था में हुआ आयोजन 

बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों की वाहवाही लूटी

बंदरा (मुजफ्फरपुर). शनिवार को मध्य विद्यालय पीरापुर एवं बुनियादी विद्यालय हत्था में मीना मंच के नेतृत्व में 'दादा-दादी, नाना-नानी दिवस' समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों ने दादा-दादी और नाना-नानी पर आधारित गीत, कविता व नृत्य प्रस्तुत किये। छात्र सुशांत कुमार व छात्रा अनामिका कुमारी ने 'बोझिल से बस्ते में कहां है हमारी खुशी' कविता का पाठ किया। 

मीना मंच ने मनाया 'दादा-दादी, नाना-नानी दिवस' समारोह

सातवीं की छात्रा रेहाना खातून व आदित्य कुमार समेत कई बच्चों ने 'पढ़ना है, पढ़ना है सो पढ़ना है' गीत प्रस्तुत किये। सोनाक्षी, पल्लवी, शिवांगी, प्रिया भारती, रंजू कुमारी, शिवानी, सत्यम, अंकुश, शिवम, भास्कर, जहाना खातून समेत अन्य छोटे-छोटे बच्चों ने 'दादा-दादी, नाना-नानी वेलकम टू माई स्कूल' पर खूब नाचे। बाल विवाह पर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। 

मीना मंच ने मनाया 'दादा-दादी, नाना-नानी दिवस' समारोह

दादी-नानी एवं छात्र-छात्राओं के हाथ से बनाए गए सामान की प्रदर्शनी भी लगाई गयी। मवि पीरापुर में कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी बाल कलाकारों को उनके दादा-दादी ने मेडल देकर सम्मानित किया। मंच संचालन विजया भारती, ऋषिकांत, कोमल व आयुष ने किया दादा-दादी व नाना-नानी से शिक्षकों द्वारा पूछे गए कई सवालों के जवाब दिए एवं अपने जमाने की पढ़ाई-लिखाई की बातें साझा किए। 

मीना मंच ने मनाया 'दादा-दादी, नाना-नानी दिवस' समारोह

समुदाय को स्कूल से जोड़ने को लेकर यह कार्यक्रम मंत्रा4चेंज व ज्योति महिला समाख्या की पहल पर किया गया। इस मौके पर एचएम शंकर शर्मा, संतोष सारंग, शिक्षक रोहित कुमार, मो. इम्तियाज अहमद, प्रमोद कुमार, अमृता कुमारी, सुगमकर्ता शालू कुमारी व चंदा कुमारी, शिक्षा सेवी पंकज कुमार सुमन, बीसी रागिनी कुमारी, रूपा कुमारी, सुलेखा कुमारी, सोनी कुमारी, माधुरी मिश्रा, लक्की कुमारी, अंजली देवी, राम विलास शर्मा, विभा कुमारी, संगीता देवी, छात्रा खुशबू कुमारी, रेहाना खातून आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ