Report
Amrit Raj
मुजफ्फरपुर (साहेबगंज) - हुस्सेपुर पंचायत के अन्तर्गत शाहपुर पट्टी के इंदरानगर में डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की 134 वां जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर शाहपुर पट्टी के मुशहर समुदाय के 30 छात्र-छात्राओं के बीच कॉपी-कलम दिए गए। बीए की छात्रा स्मृति कुमारी, सुमन कुमारी, ममता, बबीता, प्रिया कुमारी, मुस्कान, करिश्मा कुमारी, मुन्नी, रागनी, संध्या, आरती, पूजा, अर्चना, रागनी, आरती, अंजली, रुपा, रीमा, शांति कुमारी, शिवानी कुमारी, राज कुमार, अमरजीत, दानवीर कुमार के साथ अन्य बच्चों को पठन -पाठन के लिए प्रोत्साहित किया गया।
.webp)
कार्यक्रम की अध्यक्षता राधामोहन राय पूर्व कर्नल ने किया। उन्होंने कहा कि जब तक समाज का हर व्यक्ति शिक्षित नही होगा, तब तक उस समाज का विकास संभव नहीं है। हर व्यक्ति को शिक्षित, अनुशासित, कर्तव्यनिष्ठ होना देशहित के लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।
मौके पर राकेश रंजन ने कहा कि बाबा साहेब ने जिस तरह अपने जीवन में संघर्षकर मंजिल हासिल की थी उसी तरह से समाज के हरेक व्यक्ति को संघर्षकर आगे बढ़ना होगा। अजीत राम ने कहा कि बाबा साहेब का कहना था- "शिक्षा वो शेरनी का दूध है, जो जितना पीएगा वो उतना ही दहाड़ेगा।" अंत में कार्यक्रम के समापन के साथ धन्यवाद ज्ञापन डां साहिन्द्र मांझी ने किया। इस कार्यक्रम का संचालन एवं पुरस्कार वितरण फूलदेव पटेल ने किया।
0 टिप्पणियाँ